मुलायम-शिवपाल आज दिखायेंगे ताकत

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव आज इटावा में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेंगे। पार्टी में शिवपाल गुट द्वारा अपनी ताकत दिखाने की इसे कोशिश माना जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर हर साल इटावा में शहीदों की याद में सभा होती है और शहर भर में जनजागरण यात्र निकाली जाती है। इस बार लंबे अर्से बाद खुद मुलायम सिंह यादव इसमें शामिल होंगे। शिवपाल खेमा सपा में चल रही रार के मद्देनजऱ इस आयोजन को बड़ा स्वरूप देना चाहता है। सूत्रों के मुताबिक इस आयोजन में मुलायम सिंह यादव पार्टी संगठन के संबंध में बड़ा ऐलान कर सकते हैं। ‘मुलायम के लोग’ के जरिए इस आयोजन में 50 हजार से एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इस आयोजन से पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील यादव भी पूरी ताकत से लगे हैं। पिछले दिनों उन्हें जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। मुलायम सिंह यादव काफी समय से खामोश रहने के बाद अब एक्शन में आ सकते हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक शिवपाल को सेकुलर मोर्चा बनाने से रोके रखा है। हाल ही में मुलायम सिंह की जद यू के वरिष्ठ नेता शरद यादव से दिल्ली में मुलाकात हुई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जद (यू) के भाजपा से तालमेल कर लेने के बाद शरद यादव को मुलायम सिंह ने साथ देने का भरोसा दिया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, शरद यादव व मुलायम सिंह यादव राष्ट्रीय स्तर पर मोर्चा खड़ा कर सकते हैं।
वहीं राज्यपाल राम नाईक से सोमवार को राजभवन में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की। राजभवन के प्रवक्ता ने इस मुलाकात को पूरी तरह से शिष्टाचार मुलाकात बताया है। सूत्रों के अनुसार राज्यपाल की उनसे अनौपचारिक रूप से प्रदेश की ताजा राजनैतिक स्थिति सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई।