लालू की रैली से सोनिया और माया ने किया किनारा

 

पटना। विपक्षी दलों को एक करने की मुहिम के तहत 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीएसपी प्रमुख मायावती नहीं रहेंगी। बीजेपी भगाओ, देश बचाओ के नाम से होने वाली रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को अपने प्रतिनिधि के तौर पर भेजेंगी। खुद लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को स्वीकार किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मायवती इस रैली में नहीं आएंगी। अपनी पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में लालू ने बताया, मैंने मायावती जी से बात की। वह अपने प्रतिनिधि के तौर पर सतीश चंद्र मिश्र को भेजेंगी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद और बिहार के कांग्रेस प्रभारी और महासचिव सीपी जोशी को रैली में भेजेंगी। हालांकि लालू यादव के लिए राहत की खबर यह है कि ममता बनर्जी ने इस रैली में पहुंचने की पुष्टि की है। यही नहीं लालू ने दावा किया कि राज्यसभा सांसद और जेडीयू के बागी शरद यादव भी इस रैली में समर्थकों समेत उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
राष्ट्रीय जनता दल की इस रैली को 2019 के आम चुनावों से पहले बीजेपी के खिलाफ साझा मोर्चा बनाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। सूबे के डेप्युटी सीएम सुशील मोदी की ओर से बाढ़ के चलते रैली को टालने की अपील पर लालू ने कहा, सुशील मोदी को मुझे सीख नहीं देनी चाहिए। क्या रैली को स्थगित करने से बिहार में बाढ़ समाप्त हो जाएगी।