रिलायंस 4जी फीचर की बुकिंग आज से होगी शुरू

 

बिजनेस डेस्क। रिलायंस का बहुचर्चित जियो 4जी फीचर फोन की बुकिंग आज यानि गुरुवार से शुरू हो रही है। कंपनी द्वारा भेजे गए मैसेज के अनुसार, फोन की बुकिंग महज 500 रुपये में कराई जा सकेगी। जियो 4जी फीचर फोन को शाम 5बजे से बुक कराया जा सकेगा। ग्राहक इस फोन को रिलायंस जियो स्टोर, वेबसाइट और जियो की मोबाइल ऐप के जरिए से बुक करा सकेंगे। टेलिकॉम फर्म ने बुधवार को भेजे मैसेज में बताया है कि इंडिया का स्मार्टफोन आखिरकार बुकिंग के लिए आ गया है। फोन की प्री बुकिंग गुरुवार 24 अगस्त शाम पांच बजे से शुरू हो रही है। टेलिकॉम फर्म का कहना है कि ये मैसेज उन्हें भेजे गए हैं, जिन्होंने जियो 4जी फीचर फोन को बुक कराने में दिलचस्पी जाहिर की है। ग्राहकों को जियो 4जी फोन बुक कराने के लिए सबसे पहले केवल 500 रुपये ही देने होंगे। इसके बाद जब फोन उनके पास पहुंच जाएगा, तब उन्हें बाकी के बचे हुए 1000 रुपये देने होंगे। फोन की डिलिवरी सितंबर से शुरू होगी। बता दें कि कंपनी ने जुलाई में जियो 4जी फोन के लॉन्च होने की घोषणा की थी। कंपनी ने बताया था कि फोन की कीमत 1500 रुपये होगी। हालांकि, जो ग्राहक जियो फोन को 36 महीने बाद वापस करना चाहेगा, उसे पूरी कीमत 1500 रुपये वापस हो जाएगी। रिलायंस जियो कंपनी के अनुसार, 153 रुपये में जियो 4जी फोन के लिए अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन कॉलिंग की सुविधा मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने दो और शानदार प्लान की घोषणा की थी। 53 रुपये के साप्ताहिक और 23 रुपये के दो दिन के प्लान के लिए अनलिमिटेड डाटा यूजर को मिल सकेगा।