विश्व फोटोग्राफी दिवस पर दिल्ली की 4 साल की फोटोग्राफर नैनिका गुप्ता की फोटो बुक का विमोचन

मुंबई / विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर दिल्ली की चार साल की फोटोग्राफर नैनिका गुप्ता के द्वारा खींची गयी तस्वीरों की फोटो बुक का विमोचन 19 अगस्त 2017 पीरामल आर्ट गैलरी, नेशनल सेन्टर ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स, मुंबई में किया गया।बेटर फोटोग्राफी पत्रिका के मुख्य संपादक श्री कृष्णा माधवन पिल्लई, वरिष्ठ फोटोग्राफर श्री काकूभाई कोठारी, प्रसीद छविकार श्री शिरीष कराले एवम श्रीमती वर्षा कराले, एन सी पी ऐ गैलरी और फोटोग्राफी के मुखिया श्री मुकेश परपिआनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ठ अतिथि गण वाणिज्यिक फोटोग्राफर श्री बिपिन मिस्त्री, दा इकोनॉमिक्स टाइम्स के प्रिंसिपल फोटोग्राफर श्री नितिन सोनवाले, टेक्नोवा के मार्केटिंग डी जी एम श्री विमल परमार, क्लासिक इमेजिंग पत्रिका के प्रबंध संपादक श्री मैथयू थोथुंगल, वाणिज्यिक फोटोग्राफर श्री मुकेश त्रिवेदी, अंतरराष्ट्रीय फोटो पत्रकार फ़िरोज़ शाकिर शामिल थे। पीरामल आर्ट गैलेरी में काफी जाने माने फोटो पत्रकार और फोटोग्राफर्स की फोटो प्रदर्शनी भी लगी हुई थी। फोटो प्रदर्शनी 18 अगस्त से 21 अगस्त 2017 तक लगी थी जसिमें विंटेज फोटो स्टूडियो का कॉन्सेप्ट भी रखा गया था। एन सी पी ऐ गैलरी और फोटोग्राफी के मुखिया श्री मुकेश परपिआनी का कहना है की इस बार हमने फोटो शूट पुराने जमाने जैसा रखा है जिसमें की कपड़ो से लेकर रंगमंच की सामग्री भी उपलब्ध कराई थी। जिस तरह से पहले फोटो शूट हुआ करते थे वह सा ही इफेक्ट्स फोट शूट के ज़रिये देखने को मिले। प्रसीद छविकार श्री शिरीष कराले एवम श्रीमती वर्षा कराले ने बहुत ही खूबसूरती से फोटो शूट को चलये रखा। फोटो को देख कर ऐसा प्रतीत हुआ की मानो हम 1960 के ज़माने में दुबारा पहुँच गए हों।19 अगस्त को जहाँ फोटोग्राफी की जन्म थिती आती है इस दिन हम एक और प्रसीद फोटोग्राफर को याद करते है जिनका नाम एस पॉल था, जिनका जन्म भी 19 अगस्त को हुआ था पर दुखद बाद यह है की वह दिनांक 16 अगस्त को उनका देहांत हो गया। पर उनकी यादें हम सबके पास ज़िन्दा है। विश्व फोटोग्राफी दिवस के दिन पीरामल आर्ट गैलरी, नेशनल सेन्टर ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स, मुंबई में आये अथितियों ने उनको याद किया और शोक प्रकट किया। नैनिका की फोटो बुक एसोसिएटेड पब्लिशिंग हाउस के माध्यम से आर के पॉल के दिशा निर्देश में बनायीं गयी है।