मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी: सुलतानपुर रेलमार्ग बाधित

 

लखनऊ। उतरेटिया से अनूपगंज-बक्कास रेलमार्ग पर शुक्रवार शाम 5.55 बजे एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। इससे लखनऊ-सुलतानपुर व लखनऊ-इलाहाबाद रेलमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया।
मालगाड़ी के पीछे आ रही नीलांचल एक्सप्रेस को लखनऊ में ही रोक दिया। वहीं, रेलमार्ग बाधित होने से चारबाग समेत अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों का जमावड़ा लग गया। देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक लाइन चालू की जा सकी।
रेलवे की तमाम कोशिशों के बाद भी रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को इलाहाबाद की ओर लखनऊ से 23 कोचों की मालगाड़ी शाम को रवाना हुई थी। ये ट्रेन जब अनूपगंज-बक्कास रेलमार्ग पर पहुंची तो उसके दो पहिए पटरी से उतर गए। इसकी खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन व अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। डीआरएम सतीश कुमार और सीनियर डीओएम अजीत कुमार सिन्हा मौके पर पहुंच गए और फिर आवश्यक निर्देश जारी किये।