बॉक्सर मेवेदर ने दर्ज की 50वीं जीत: दांव पर था 3 हजार 800 करोड़

 

खेल डेस्क। मिक्स मॉर्शल आट्र्स सुपरस्टार कोनॉर मेकग्रेगर पर दुनिया के सबसे अमीर बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर भारी पड़े और प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपनी 50वीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही साबित हो गया कि मेवेदर को कोई हरा नहीं सकता है. हाई प्रोफाइल मुकाबले का रिजल्ट 10 राउंड में निकला. इतिहास की ये सबसे महंगी फाइट लास वेगास के टी-मोबाइल अरीना में खेली गई. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण 200 से ज्यादा देशों में किया गया।
40 साल के बॉक्सर मेवेदर बॉक्सिंग की दुनिया में नामचीन नाम हैं. रिंगक्राफ्ट के मास्टर माने जाने वाले मेवेदर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इससे पहले मेवेदर के नाम 49-0 का रिकॉर्ड दर्ज था, जो अब 50-0 का हो गया है. 20,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस टी-मोबाइल अरीना स्टेडियम में इस मैच के लिए टिकटों की कीमत 100 डॉलर से 250 डॉलर (यानी करीब 6400 रुपए से लेकर 16 हजार तक) रखी गई थी.प्रमोटर्स के अनुसार इस फाइट में मेवेदर पर 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 3832 करोड़ रुपये दांव पर लगे थे. एमएमए अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के मुख्य कार्यकारी डाना वाइट के मुताबिक- यह पहली बार है, जब इस प्रकार की फाइट में इतना पैसा दांव पर लगा हो. यूएफसी में 2 बार के वल्र्ड चैंपियन मेगग्रेगर प्रफेशनल बॉक्सिंग में आने के बाद अभी तक बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं. एमएमए में आने से पहले मेकग्रेगर 4 साल पहले तक डल्बिन में बेरोजगारी भत्ते पर जीवनयापन करते थे. अब उनके पास 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 638 लाख रुपए कमाने का मौका था।