स्मृति की ललकार: अमेठी के विकास की बात करें राहुल

 

नई दिल्ली। राहुल गांधी की बातों का जवाब देते हुए मंगलवार को बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री पर उनका तंज कसना कोई नया नहीं है। उन्हें पता नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश की निंदा करना कितना उचित और अनुचित है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने खुद ही स्वीकार किया कि सोनिया जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में अहंकार आ गया था। देश सुन नहीं रहा है, इसलिए वह विदेश में जाकर बोल रहे हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि वंशवाद पर राहुल गांधी ने जो कुछ कहा है वह देश के लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी जी ने जब विदेश में कहा कि हिंदुस्तान तो ऐसा ही है। यहां विरासत ही सबकुछ है। यह उनका अपमान है जो अपने भरोसे कुछ करके दिखाते हैं। प्रधानमंत्री स्वयं एक एक गरीब परिवार में जन्मे हैं। राष्ट्रपति भी वंचित परिवार से आते हैं और उपराष्ट्रपति जी किसान के बेटे हैं जिन्हें संघर्ष के बाद यह दायित्व मिला है। इन तीन व्यक्तियों का शीर्ष पर होना बताता है कि लोकतंत्र में विरासत से नहीं मेरिट से काम चलता है।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने जो कांग्रेस पार्टी में अहंकार के बारे में संकेत दिया है, उनकी पार्टी के लिए चिंता की बात है। उनकी सफलता और विपलता का मापदंड अमेठी आकर देना चाहिए। अपने इलाके में कितान विकास किया है, तो उसी पर चर्चा और गोष्ठी कर लेते तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाता है।