जेल से रिहा हुए तलवार दंपती: फूट-फूटकर रोये

 

गाजियाबाद। नोएडा के आरुषि-हेमराज मर्डर केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट से बरी होने के बाद तलवार दंपती सोमवार शाम को जेल से रिहा हो गए। जेल से बाहर सुबह से ही मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था। शाम करीब 5 बजे तलवार दंपती जेल से बाहर निकले। दोनों मीडिया से बात किए बगैर वहां से रवाना हो गए। आरुषि के पिता डॉक्टर राजेश तलवार और मां डॉक्टर नूपुर तलवार नवंबर 2013 से गाजियाबाद की डासना जेल में बंद थे। आरुषि हत्याकांड में विशेष सीबीआई कोर्ट ने दोनों को सजा सुनाई थी लेकिन हाई कोर्ट ने सीबीआई अदालत का फैसला पलट दिया।
मई, 2008 में नोएडा के जलवायु विहार इलाके में 14 साल की आरुषि का शव उसके मकान में बरामद हुआ था। शुरुआत में शक की सुई नौकर हेमराज की ओर गई, लेकिन 2 दिन बाद मकान की छत से उसका भी शव बरामद किया गया। उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।