भतीजे की लिस्ट से चाचा नदारद: सपा में कलह

 

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की गई। जहां एक ओर समाजवादी पार्टी की घोषित कार्यकारिणी में कई नई चेहरों को शामिल किया गया है वहीं इस टीम में पार्टी के संस्थापक और वर्तमान संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अलावा शिवपाल यादव को जगह नहीं दी गई है।
एसपी की इस नई टीम के ऐलान के बाद मुलायम परिवार में सुलह हो जाने के दावों को करारा झटका लगा है। दरअसल कार्यकारिणी की बैठक के बाद शिवपाल यादव के अखिलेश को बधाई देने पर यह माना जाने लगा था कि यादव परिवार और एसपी के वरिष्ठ नेताओं में सुलह हो गई है लेकिन अब कार्यकारिणी गठन में मुलायम और शिवपाल को जगह न मिलने के कारण यह माना जा रहा है कि एसपी में एक बार फिर घमासान की स्थिति बन सकती है। पार्टी की नई कार्यकारिणी में एसपी के महासचिव रामगोपाल यादव और उनके तमाम भरोसेमंद लोगों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही अखिलेश के भरोसेमंद कहे जाने वाले कई युवा चेहरों को भी इस टीम में जगह दी गई है।