आप नेता जनरैल सिंह ने मांगा वोट

 

लखनऊ। आम आदमी पार्टी दिल्ली के पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने पार्टी के लखनऊ पदाधिकारी, जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष प्रोनित सिंह छाबड़ा, प्रीतपाल सिंह सलूजा, अंकुर बत्रा के साथ यहियागंज लखनऊ के ऐतिहासिक गुरूद्वारे में माथा टेका 7 गुरूद्वारे के ग्रंथी परमजीत सिंह ने विधायक जरनैल सिंह को सम्मान स्वरुप सिरोपा भेंट की 7
पटेल नगर गुरूद्वारे व निरंकारी भवन के प्रमुख जत्थेदार सुरजीत सिंह दुआ से भेंट की इसके उपरान्त नाका गुरूद्वारे के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा व सचिव सरदार परमजीत सिंह से और ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों से मुलाकात कर सिख समुदाय से लखनऊ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन करने की अपील की 7जरनैल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा सिख समुदाय के हितों की रक्षा की और 84 के दंगो के पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी ने ईमानदारी से साथ दिया है 7 उन्होंने बताया कि 84 के दंगों के पीडि़त, दिल्ली की कई कालोनियों में बहुत ही दयनीय हालत में रह रहे थे, केजरीवाल की सरकार ने दस करोड़ रुपये का फंड जारी कर पीडि़तों के घरों को रिपेयर कराया 7 आप की सरकार पीडि़तों कीं हर सम्भव मदद करने को तैयार रहती हैं 7