लखनऊ। स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के उद्ेश्य से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण प्रदेश भर में धुआंधार चुनाव प्रचार के तहत 19 नवम्बर को विभिन्न जनपदों में रोड शो एवं जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी, सांसद कल दिनांक 19नवम्बर को पूर्वान्ह आगरा पहुंच रहे हैं जहां कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी श्री विनोद बंसल के पक्ष में रोड शो करेंगे।
श्री हैदर ने बताया कि इसी क्रम में अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ0 शकील अहमद कल दिनांक 19नवम्बर को अपरान्ह जनपद शामली के कान्धला, झिंझाना एवं कैराना में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ0 संजय सिंह जी कल दिनांक 19नवम्बर को जनपद अलीगढ़ के सुरेन्द्र नगर एवं मेलरोज बाईपास पर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी श्री मधुकर शर्मा के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।श्री हैदर ने बताया कि इसी प्रकार सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 19 नवम्बर को अपरान्ह कानपुर में यशोदानगर एवं बलखण्डेश्वर मंदिर के पास आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त श्री तिवारी जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।