राहुल जायेंगे सोमनाथ: पार्टी नेताओं के साथ करेंगे मंथन

अहमदाबाद। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के दौरे पर यहां आएंगे और सबसे पहले गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने हाल में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में दर्शन के थे जिनमें सोमनाथ मंदिर भी शामिल था। बताया जा रहा है कि सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद वह राज्य में पार्टी के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान जब राहुल गांधी सोमनाथ गए थे तो विवाद पैदा हो गया था। उनका नाम मंदिर के रजिस्टर में गैर-हिंदू वाले कॉलम में दर्ज किया गया था। बाद में कांग्रेस ने स्पष्ट किया था कि पार्टी की ओर से मंदिर के रजिस्टर में यह दर्ज नहीं किया गया है। बता दें कि चुनावों के दौरान राहुल गांधी के गुजरात में मंदिर दर्शन के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर रही। हालांकि चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के पीछे राहुल के मंदिर दर्शन को भी एक वजह माना जा रहा है।