और गिरेगा सोने का भाव

gold
बिजनेस डेस्क। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के चलते सोने के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है। खासकर अमेरिका में ब्याज दरों के बढऩे की उम्मीद के चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखा जा रहा है।
सर्राफा बाजारा के विश्लेषकों के अनुसार भारतीय बाजारों में सोने की कीमतें 20000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। वैसे, बीते दिनों मीडिया में सामने आई रिपोर्टों के अनुसार सोने का भाव एक महीने में ही घटकर 23,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आने की संभावना है। इन रिपोर्टों में विश्लेषकों ने यह राय जताई है। उनका कहना है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता तथा मजबूत होते अमेरिकी डालर की वजह से सोना और नीचे आएगा। बाजार 29 जुलाई से पहले बेचैन है क्योंकि उस दिन फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर फैसला लेना है। फैसला कुछ भी हो, सोने के लिए वह नकारात्मक ही होगा।