मिसाइल मैन का पार्थिव शरीर आज होगा सुपुर्द-ए-खाक, पीएम मोदी रामेश्वरम पहुंचे

kalam-body
नई दिल्ली। दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर रामेश्वरम पहुंच गया है। गुरुवार को डॉ. कलाम के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें पीएम मोदी की मौजूदगी में आखिरी विदाई दी जाएगी, जबकि तमिलनाडु की सीएम जयललिता मौजूद नहीं होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और कम से कम तीन मुख्यमंत्री गुरुवार को अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राधाकृष्णन पार्थिव शरीर के साथ रामेश्वरम गए हैं।उधर, रामेश्वरम में स्थित उनके पैतृक आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। कल उनका पार्थिव शरीर मस्जिद वाली गली में स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा। गुरुवार को सुबह 10.30 बजे कलाम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।