रैली में बाइक का सहारा लेंगे शाह

जींद। भाजपा की 15 फरवरी को होने वाली रैली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बाइक से पहुंचेंगे। भाजपा के प्रदेश सचिव जवाहर सैनी ने बताया कि ‘बाइक रैली’ में अमित शाह अब हैलीपेड से बाइक पर सवार होकर पहुंचेंगे। पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बहादुरगढ़ से बाइक पर सवार होकर रैली में पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इसे बदल दिया है।उन्होंने बताया कि सुरक्षा के चलते रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब अमित शाह रैली में हेलिकाप्टर से जींद पहुंचेंगे, जिसके बाद वह बाइक से रैली में पहुंचेंगे।वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अलेवा और सुभाष बराला टोहाना से बाइक से रैली में शामिल होंगे।रैली में आने वाले वाहनों की पार्किंग व रैली स्थल पर मुख्य पंडाल के लिए 10 एकड़ में खड़ी सरसों व गेहूं की फसल को काटा गया है। इसके लिए भाजपा ने संबंधित किसानों को पूरे एक साल का जमीन का 40 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया है।