यूपी के 13 शहर होंगे स्मार्ट सिटी

smart city
वरिष्ठ संवाददाता
लखनऊ। स्मार्ट सिटी के लिए सूबे के 13 शहरों का चयन किया गया है। इन शहरों में ज्यादातर ससम्मान श्रेणी के अंक मिले हैं। अब इन शहरों का विकास स्मार्ट सिटी की तरह से किया जा सकेगा। जिससे यह शहर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर चमकेंगे। इन शहरों के चयन के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। जिसमें अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, झांसी, आगरा, इलाहाबाद, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, रामपुर व मेरठ को शामिल किया गया है। सर्वे में इन शहरों को 90 से 75 फीसद तक अंक मिले हैं।
इससे पहले बीते 17 जुलाई को अमेरिका की आइबीएम कंपनी की टीम इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पहुंची और संगम क्षेत्र का भ्रमण किया। इस ऐतिहासिक तट को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के उपायों पर विचार किया गया। टीम यहां स्मार्ट सिटी विकसित करने की रुपरेखा तैयार करने पहुंची है।