बजरंगियों से देश के कुछ लोग घबरा गए-योगी

लखनऊ 30 नवम्बर। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बजरंगियों से देश के कुछ लोग घबरा गए हैं। इसीलिए बजरंग बली को लेकर उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
योगी शुक्रवार को लखनऊ से 120 किमी दूर गोंडा जिले में सीनियर नेशनल कुश्ती चौंपियनशिप के उद्धाटन के बाद बोल रहे थे। योगी ने कहा कि नियमित और संयमित जीवन जीने से बजरंगी ताकत आती है। उनकी बजरंगी ताकत से लोगों को घबराहट हो रही है। उन्होने खिलाड़ियों को कुश्ती के चार दांव जामवंती, भीमसैनी, हनुमंती और जरासन्धी का भी जिक्र किया।
कैसरगंज से भाजपा सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस समय हनुमान जी की चर्चा चारों तरफ हो रही है। ये हनुमान और राम जी की सेना है, अगर मैं उस समय कुश्ती संघ का अध्यक्ष होता तो बिना मेरी परमिशन के हनुमानजी कहीं नहीं जा पाते। वहीं हनुमान जी भी मेरा हर आदेश मानते।

—–