भडक़ाऊ पोस्ट पर यूपी पुलिस हुई सख्त

लखनऊ। लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेट पर नजर रखने के लिए डीजीपी मुख्यालय में सोशल मीडिया कंप्लेंट सेल का गठन किया गया है। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय की तरफ से वॉट्सऐप नंबर 9792101616 जारी किया गया है। इस पर प्रदेश भर से लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि एसपी सायबर क्राइम सुशील घुले को सोशल मीडिया कंप्लेंट सेल का नोडल अधिकारी बनाया गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स के किसी भी माध्यम फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम पर किए जाने वाले किसी भी तरह के आपत्तिजनक प्रचार-प्रसार के बारे में लोग कहीं से भी वॉट्सऐप पर शिकायत कर सकेंगे। इस नंबर पर टेक्स्ट, विडियो या वॉयस क्लिप और स्क्रीनशॉट के जरिए शिकायत कर सकते हैं। यह नंबर 24 घंटे ऐक्टिव रहेगा।