यूपी: जहरीली शराब से अब तक 23 की मौत: सरकार मौन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी मेंं रामनगर थाना क्षेत्र के अमराई गांव में सरकारी ठेके से बिकी जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की शाम तक नौ और लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार मृतकों की संख्या अब 23 हो गई है। रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज स्थित देशी शराब के ठेके से सोमवार को जहरीली शराब बेची गई थी। शराब पीने से सोमवार की रात से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया था। सीएचसी सूरतगंज और फतेहपुर के अलावा जिला अस्पताल मरीजों से भर गए थे। मंगलवार की रात तक शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन जिला प्रशासन ने सिर्फ 12 मौतों की पुष्टि की थी। एक व्यक्ति को बीमारी से मरना बताया था वहीं एक अन्य व्यक्ति की मौत को संदिग्ध माना था।
लखनऊ स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती छह मरीजों में तीन की बुधवार को मौत हो गई। वहीं ट्रामा सेंटर लखनऊ में भी भर्ती दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती दो लोगों की मौत हो गई। सीएचसी सूरतगंज में भी एक मरीज ने दम तोड़ दिया। उधर, जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों का सीएचसी व जिला अस्पताल आने का क्रम अब भी जारी है। बुधवार की शाम तक जहरीली शराब से पीडि़त मरीजों की संख्या 80 के पार हो गई। इसमें मृतकों की संख्या भी शामिल है।