लू और तपिश से नहीं मिलेगी निजात

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी वासियों को तपिश और लू से निजात मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में लू का चलना और उच्चतर तापमान बना रहेगा। दिल्ली में मौसम का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड होने के एक दिन बाद शनिवार को तापमान में कुछ गिरावाट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अधिकारी एम महापात्रा ने बताया है कि हम पूर्वोत्तर राज्यों और अत्यधिक दक्षिणी प्रायद्वीप पर अगले 3-5 दिनों तक गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है क्योंकि तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है और यह नीचे आएगा।