चक्रवाती तूफान कोमेन की चेतावनी

weather de
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान कोमेन का रूप धारण कर लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक कोमेन के चलते शनिवार तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा,मिजोरम, त्रिपुरा और असम में भारी बारिश का अनुमान है। अगले 48 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडि़शा के तटों पर 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं पिछले एक हफ्ते से हो रही भारी बारिश से इस साल देश में सूखे की आशंका भी कम हो गई है।
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लिया है।