वोडाफोन ग्राहकों को मिलेगा फ्री टॉक टाइम

नई दिल्ली। एयरटेल और बीएसएनएल के बाद टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया भी अब अपने ग्राहकों की मदद के लिए आगे आई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन है। ऐसे में वोडाफोन ने कम आय वाले लोगों की मदद का फैसला लिया है। वोडाफोन ने अपने सभी प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कंपनी मुफ्त टॉकटाइम भी ऑफर कर रही है।
टेलिकॉम ऑपरेटर ने ऐलान किया है कि कंपनी के सभी प्रीपेड प्लान की वैधता 17 अप्रैल 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्लान की वैलिडिटी बढऩे से वोडाफोन और आइडिया के लाखों फीचर फोन यूजर्स को प्लान एक्सपायर होने की स्थिति में भी इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती रहेगी।