विपक्ष का आरोप: मोदी ट्रंप से डरकर बैन हटा रहे

नई दिल्ली। मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर अमेरिका और भारत में जारी विवाद के बीच देश में इसपर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी नेताओं ने इसका निर्यात करने से पहले देश की सोचने की हिदायत दी है। कांग्रेस नेता ने यहां तक कहा कि मोदी ट्रंप से डरकर बैन हटा रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने पहले ही साफ कहा है कि अपनी जरूरत पूरी करने के बाद भी भारत इसका निर्यात करेगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मलेरिया की दवा को लेकर आए ट्रंप के बयान पर कहा कि सरकार दूसरे देशों की मदद करे, लेकिन भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने ट्रंप का नाम लिए बिना निशाना साधा और कहा कि दोस्ती का मतलब जवाबी कार्रवाई नहीं होता है। राहुल ने ट्वीट किया, दोस्ती में जवाबी करवाई नहीं होती। भारत को जरूरत के इस समय में सभी देशों मदद करनी चाहिए, लेकिन जीवनरक्षक दवाएं भारतीय नागरिकों के लिए उचित मात्रा में पहले उपलब्ध होनी चाहिए।