अवैध ईंट भट्टों पर एनजीटी सख्त: यूपी सरकार को नोटिस

गाजियाबाद। प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने उत्तर प्रदेश सरकार को दिया सख्त आदेश है। यूपी सरकार को अवैध ढंग से संचालित हो रहे ईंट भट्टों पर निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया। एनजीटी ने कहा अवैध ईंट भट्टों से हवा जहरीली हो रही है।
निर्देश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में संबंधित प्राधिकरण ईट भट्टों के अवैध संचालन के खिलाफ कड़ी निगरानी रखी जाये ताकि दिल्ली में वायु की गुणवत्ता की रक्षा की जा सकें। एनजीटी के चेयर पर्सन आदर्श कुमार गोयल ने बागपत में ईट भट्टे के अवैध संचालन के मामले में यह आदेश दिया। मालूम हो कि बागपत में करीब 600 ईट भट्टे अवैध रूप से चल रहे हैं।
इसके अलावा ग़ाजिय़ाबाद में दर्जनों ईट भट्टे अवैध रूप से चल रहे हैं।
एनजीटी में मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी 2021 में होगी।