नई बहस : याकूब की पत्नी को बनाओ सांसद

raheen
मुम्बई। 1993 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेमन को हुई फांसी के बाद भी उस राजनीतिक थम नहीं रही है। कई नेता तो इस फांसी के विरोध में खुलकर बोल चुके हैं। अब एक सपा नेता ने याकूब की पत्नी को सांसद बनाये जाने के बयान के बाद एक नई बहस छेड़ दी है। समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष मोहम्मद फारूक ने मुलायम सिंह यादव से याकूब मेमन की पत्नी राहीन को सांसद बनाने की मांग की है। फारूक ने याकूब की पत्नी को सांसद बनाने की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को चि_ी लिखी है। माना जाता है मुलायम सिंह यादव मुस्लिमों के प्रति साफ्ट कार्नर रखते हैं और ऐसे में यह मांग वह ठुकराते हैं या फिर देशद्रोही की पत्नी को सांसद बनाते हैं।
इस चि_ी में फारूख ने मुलायम सिंह यादव को लिखा है कि आप एक नेता है और आप गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं। मेरे मुताबिक याकूब की पत्नी राहीन को इस समय मदद की जरूररत है और बहुत सारी इस देश में उसी की तरह दयनीय हालत में अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। हमें इन औरतों की मदद करनी चाहिए। आज मुस्लिमों को वोट बैंक की तरह देखा जाता है और मुख्य राजनीतिक पार्टियों ने उन्हें साइड लाइन कर दिया है।