फेस्टिव सीजन: पुलिस मुस्तैद

गाजियाबाद। पिछले कुछ दिनों में गाजियाबाद में चोरी व लूटपाट की घटनाओं में अचानक बहुत बढ़ोतरी हुई है इसलिए त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए आज से क्षेत्र की पुलिस ने बाजारों में गश्त बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि अपराध की बढ़ती घटनाएं और कोविड-19 के कारण पुलिस पर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है इंदिरापुरम थाना अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं जिससे किसी भी तरह की समस्या पर काबू पाया जा सके। इसके अलावा अलग अलग टीम बनाकर पुलिस सुनसान इलाकों में भी लगातार गश्त कर रही है क्योंकि ऐसी जगह पर कोई कैमरा आदि ना होने के कारण आसानी से वारदात को अंजाम दिया जा सकता है बाजार में शॉपिंग के लिए आई महिला अनीता शांडिल्य ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम हेतु जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मी लोगों को मास्क लगाए जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शॉपिंग करने की सलाह दे रहे हैं साथ ही किसी भी तरह की अवैध पटाखा बिक्री पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि पूरे जिले की पुलिस को किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट रहने के आदेश दे दिए गए हैं।