बीजेपी की जीत: जाम से जूझा शहर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश और देश के भीतर भाजपा की जीत का जश्न मनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित तमाम नेता व मंत्री आज शाम भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचें। जब सभी गणमान्य लोगों की भाजपा के कार्यालय में उपस्थिति थी, तभी बापू भवन चौराहे के चारों तरफ लंबा जाम लग गया।
यातायात पुलिस की तरफ से मंगलवार की शाम बापू भवन चौराहे की व्यवस्था बिगड़ गयी। शाम के वक्त भाजपा के प्रदेश कार्यालय की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को रोका गया। राजभवन एवं वालिंग्टन चौराहे की तरफ से आने वाले वाहनों को काफी समय तक रोकने के बाद धीरे धीरे कर छोड़ा गया, जो जाम का कारण बन गया। जबकि कैसरबाग मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को छोडऩे में देरी की गयी, जिसके कारण से जाम और बढ़ता गया। नियमानुसार रेड और ग्रीन सिग्नल के तीन मिनट की अवधि तक ही चौराहे पर वाहनों को रोका जाता है। इस नियम को ताक पर रखकर यातायात व्यवस्था देख रहे पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले बी अलर्ट सिग्नल जारी कर दिया। इसके बाद यातायात की कमान स्वयं सम्भाली, जिससे जाम की अव्यवस्था हो गयी। बापू भवन चौराहे पर लगे जाम का असर वालिंग्टन चौराहे तक पर हुआ। वालिंग्टन चौराहे से बापू भवन की तरफ जाने वाले वाहनों को भी चौराहे से कैसरबाग मार्ग की तरफ मोड़ दिया गया। जो सामान्य रुप से शाम के वक्त नहीं होता है। यातायात व्यवस्था के अव्यवस्थित होने पर यातायात अपर पुलिस उपायुक्त पुर्णेंदु सिंह ने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट है और इसके कारण जाम लगा हुआ है। यातायात से संबंधित समस्याओं को दूर कर के यातायात व्यवस्था को जल्द सुचारु रुप से संचालित कर लिया जाएगा।