यातायात पुलिस कर रही है नया प्रयोग

गाजियाबाद। जीवन से बढक़र कुछ नहीं सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है । तेज रफ्तार में वाहन कतई ना चलाएं । यह सभी बातें परिवहन अफसर गुलाब का फूल देकर शहरवासियों को बता रहे हैं सडक़ सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन परिवहन अफसरों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए जिले भर में अभियान चलाया और शहर के सभी प्रमुख चौराहों व तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए गुलाब का फूल दिया । इसके साथ पंपलेट देकर भी लोगों को जागरुक किया गया । बृहस्पतिवार से नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी । सडक़ सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन गाजियाबाद परिवहन कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सबसे पहले उन्होंने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 24 नवंबर तक यह वाहन पूरे जिले में घूमेगा वाहन में लगे लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा । कार्यालय में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए संगोष्ठी भी आयोजित हुई । इस दौरान संगोष्ठी में उपस्थित आदित्य शर्मा,बार सदस्य,जिला न्यायालय गाजियाबाद ने भी मौके पर मौजूद सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया । राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देकर परिवहन कार्यालय में प्रति सप्ताह परिवहन कार्यालय में कोरोना जांच शिविर लगवाने का आश्वासन भी दिया । इस मौके पर संभागीय परिवहन अधिकारी(आरटीओ)अरुण कुमार, आरटीओ प्रवर्तन वीके सिंह,वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विश्वजीत प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।