अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा भव्य आयोजन

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में दिनांक 25 नवंबर 2020 से क्रिकेट के एक प्रारूप अंडर-19 टूर्नामेंट का भव्य आयोजन होने जा रहा है । यह टूर्नामेंट शहर के बीचोबीच स्थित पोश एरिया में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा जो कि अभी हाल में वीवीआईपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के युवाओं को बेहतर क्रिकेट परीक्षण देने के लिए 10 वर्षों की लीज पर लिया गया है । वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट द्वारा स्टेडियम अपने अधीन लेते ही स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया है । इस टूर्नामेंट के आयोजन की चर्चा जैसा कि इसका नाम है उसी तरह से होने लगी है कारण इसका आयोजन भव्य स्तर पर किए जाने की योजना है । टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी जिनके द्वारा चार पूल मैच,तीन लीग मैच तथा क्वार्टर फाइनल,सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला जाएगा । मैच संचालन में क्वालिफाइड एंपायर का चयन किया गया है तथा मैच की लाइव ऑनलाइन स्कोरिंग की जाएगी । विजेता टीम को ब्रांडेड ट्रैकसूट,बेस्ट विकेटकीपर को ब्रांडेड कीपिंग,पैड, ग्लवस तथा बेस्ट बॉलर को ब्रांडेड स्पाइक्स, बेस्ट बैट्समैन को ब्रांडेड बेड इंग्लिश विलो तथा बेस्ट फील्डर को ब्रांडेड ट्रैक सूट बतौर प्राईज दिए जाने की योजना है । वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट के सर्वेसर्वा प्रवीण त्यागी युवा क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुनहरे भविष्य का सपना बनकर उभरे हैं जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित होना खेल प्रेमियों के लिए सुखद संकेत है ।