भारत से नेपाल चाहता है मुलायम रिश्ता

नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल अब एक बार फिर से भारत के साथ अपने संबंध बेहतर करना चाहता है। नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार भारत के साथ अपने संबंधों को आगे ले जाने के लिए उत्सुक है और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की दो दिवसीय यात्रा के बाद नेपाल भारत के साथ ट्रेवल एयर बबल के मसले और बहुउद्देशीय पंचेश्वर परियोजना पर कुछ सकारात्मक कदम उठा सकता है। यह जानकारी इस मामले से परिचित लोगों ने दी। हर्षवर्धन श्रृंगला ने 26 नवंबर को पीएम ओली के साथ 50 मिनट की एक-एक बातचीत की, जिसमें दोनों देशों को लिपु लेख सीमा रेखा की वजह से दोनों देशों में बिगड़े रिश्ते को सामान्य करने पर फोकस किया। यहां बताना जरूरी है कि ट्रेवल एयर बबल के तहत हवाई यात्रा के लिए दो देशों के बीच करार किया जाता है। दो देशों द्वारा द्विपक्षीय समझौता कर के जब एक खास एयर कॉरिडोर बनाया जाता है तो उसे एयर बबल कहते हैं, ताकि हवाई यात्रा में कोई दिक्कत ना आए। इसके तहत दो देशों के वैलिड वीजा वाले पैसेंजर एक-दूसरे के देश में बिना परेशानी के जा सकते हैं। इसमें मुख्य तौर पर सरकारी एयरलाइंस से सफर करने वाले पैसेंजर होते हैं। कोरोना को लेकर भारत और नेपाल के बीच में भी यह ट्रेवल एयर बबल्स बंद है और उम्मीद की जा रही है कि इस पर जल्द ही नेपाल और भारत के बीच सकारात्मक बातचीत हो सकती है।