किसानों को रोकेंगे ठोस बैरियर्स

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के बनाए नए कृषि कानून के विरोध में किसान बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले किसानों को दिल्ली के अंदर आने के लिए मना किया गया था और दिल्ली हरियाणा के बॉर्डर सील कर दिए गए थे। फिर किसान नेताओं को सडक़ जाम समाप्त कर बुराड़ी मैदान में आकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन उनकी बात न सुने जाने से नाराज किसान नेताओं ने दिल्ली से जुड़े हाईवे को ब्लॉक करनी की धमकी दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार सुबह गाजीपुर, दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर ठोस बैरियर्स लगा दिए।
रविवार की शाम को गाजीपुर सीमा से भी एक छोटे से हंगामे की सूचना मिली थी जहां किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स को धक्का देने की कोशिश की थी। नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसानों के वाहनो को रोकने के लिए बॉर्डर पर सीमेंट के कट्टे लगा दिए गए हैं। अधिकारी ने कहा, “चूंकि किसानों ने दिल्ली-गाजियाबाद, दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-फरीदाबाद सीमा को अवरुद्ध करने का आह्वान किया है, इसलिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं।”