बिना आरसी नहीं बनेगी हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट

लखनऊ। वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के आदेश का पालन कराने के लिए लखनऊ जेसीपी कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोरा ने अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि करीब 111 दुकानों की चेकिंग की गई थी।
जहां मानक के विपरीत नम्बर प्लेट बनाए जाने की जानकारी मिली। कई जगह पर बिना आरसी के ही नम्बर प्लेट बनाई जा रही थी। इसे देखते हुए दुकानदारों को आरटीओ से लाइसेंस लेकर नम्बर प्लेट बनाने के लिए कहा गया है। इस दौरान एक हजार नम्बर प्लेट भी जब्त की गईं हैं। जेसीपी ने बताया कि नम्बर प्लेट के साथ ही चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों की भी पहचान की गई है।शहर में करीब 131 दुकानों को चेक किया गया।व्यापारियों को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई। जेसीपी ने पतंगबाजी के शौकीनों से भी चाइनीज मांझे का प्रयोग नहीं करने की अपील की है।