यूपी विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन का गठन

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मियों की हितों की रक्षा के लिए संगठन का निर्माण हो चुका है । इस संगठन के सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री एमपी शर्मा को मनोनीत किया गया है । संगठन की कार्यकारिणी ,सरंक्षक मंडल व पदाधिकारियों का मनोनयन सभी वरिष्ठ सदस्यों की देखरेख में संगठन के सभी सदस्यों की आम सहमति से किए जाएंगे। सरकार द्वारा की जा रही अपने हितों की उपेक्षा से पीडि़त होकर प्रदेश के समस्त प्राधिकरण के सेवानिवृत्त वरिष्ठ कर्मियों द्वारा संगठन के गठन का निर्णय लिया गया । अब उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के बैनर तले सेवानिवृत्त कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाई जाएगी। संगठन के वरिष्ठ सदस्यों के अनुसार वर्तमान सरकार सेवानिवृत्त कर्मियों के हितों को अनदेखा कर खिलवाड़ कर रही है। प्राधिकरण कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। सेवानिवृत्त वरिष्ठ साथियों का कहना है कि प्राधिकरण कर्मियों से काम तो राज्य कर्मियों के बराबर लिया जाता है लेकिन राजकीय कर्मियों से मूल्यांकन में कमतर आंका जाता है जबकि प्राधिकरण कर्मियों की सेवा राजकीय कर्मियों के बराबर अनुपात में ही ली जाती है। उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन,मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन,प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं उत्तर प्रदेश के समस्त प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को मांग पत्र प्रेषित कर दिया गया है। राज्य कर्मचारियों पर लागू नियमों के अनुसार पेंशनरी लाभ दिए जाने की मांग के साथ साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रेम सिंह बनाम स्टेट ऑफ यूपी में पारित आदेश के आलोक में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन की मांग की गई है। संगठन के वरिष्ठ सदस्यों की राय है कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार का सेवानिवृत्त प्राधिकरण कर्मियों से यही उपेक्षा पूर्ण व्यवहार रहा तो उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन माननीय उच्चतम न्यायालय का द्वार खटखटाने से पीछे नहीं हटेगा। प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। संगठन के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने सभी सदस्यों से अपेक्षा की है कि वह सभी संगठित होकर अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने में सहयोग करें। संगठन के गठन में श्री डीडी शर्मा जी,श्री योगेश दत्ता,श्री वृंदावन दौहरे,श्री दिनेश जोशी,श्री दिनेश शर्मा,श्री एसपी त्रिपाठी,श्री आरके सिंघल,श्री विनोद गुप्ता,श्रीमती सरला,श्री अनिल शर्मा,श्री अजय त्यागी,श्री राजेंद्र त्यागी,श्री सुनील गुप्ता आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।