गाजियाबाद में तेंदुआ हुआ लापता

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। शहर की पॉश कॉलोनी राजनगर में दिखे तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। अब तेंदुए का मेरठ की सीमा में घुसने की संभावना बताई जा रही है। 5 जनपदों की 20 से अधिक टीमों के 7 दिन तक जंगलों की खाक छानने के बाद भी तेंदुए का सुराग नहीं मिल सका है। तेंदुए की खोजबीन के लिए अब जांच का दायरा मोदीनगर से मेरठ तक कर दिया गया है । इसके साथ ही इन इलाकों में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
कुछ दिन पहले मंगलवार सुबह राजनगर एक्सटेंशन के इलाके से शहर में तेंदुए ने प्रवेश किया था जिसके बाद यह तेंदुआ इंग्राम इंस्टीट्यूट के आसपास के जंगलों में छिप गया था। वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी मेरठ के नेतृत्व में गाजियाबाद के अलावा मेरठ,हापुड़, बुलंदशहर,नोएडा और हापुड़ जनपद की 20 से अधिक टीमें तेंदुए की लगातार खोजबीन कर रही हैं। ड्रोन कैमरा की मदद से भी तेंदुआ को खोजा गया लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका। तेंदुए की खोज के लिए उसके पैरों के निशान भी देखे गए जिसके बाद मुरादनगर के गंग नहर इलाके और हिंडन के इलाके में भी लगातार खोजबीन की गई। वन विभाग के अफसर/कर्मियों द्वारा किए गए किसी भी प्रयास का कोई फायदा नहीं मिल सका है। अब वन विभाग के अफसर संभावना जता रहे हैं कि तेंदुआ मुरादनगर गंग नहर इलाके से मोदीनगर और मेरठ के जंगलों की तरफ भी जा सकता है। वन विभाग ने अपनी जांच का दायरा भी वहां तक बढ़ा दिया है। लगातार वन विभाग की क्षमता पर सवालिया निशान लग रहे हैं।