नजरबंदी पर बोले केजरीवाल: अन्ना याद आ गये

नई दिल्ली। भारत बंद के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद किए जाने के आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों के बीच सीएम आवास पर चल रहा ‘आप’ नेताओं का धरना अब खत्म हो गया है। मंगलवार शाम पुलिस द्वारा ‘आप’ विधायकों और पार्टी कार्यकर्ता को पीछे के गेट से सीएम आवास में ले जाया गया। इस दौरान केजरीवाल ने घर के अंदर से ही सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे अन्ना आंदोलन के दिन याद आ गए, उस समय भी अस्थायी जेल बनाकर लोगों को जेल में डाला जा रहा था, किसानों के साथ भी वैसा करना था, जो मैंने कामयाब नहीं होने दिया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया, वह बहुत जबर्दस्त तरीके से सफल रहा। मुझे खुशी है कि सारा देश किसानों के समर्थन में एकजुट हुआ। मेरा भी मन था कि मैं एक आम आदमी की तरह बॉर्डर पर जाऊंगा और किसानों को समर्थन करूंगा, लेकिन शायद इन्हें पता चल गया और उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया।