राम मंदिर की नींव इसी महीने के अंतिम हफ्ते में

अयोध्या। भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए नींव का काम इसी महीने के अंतिम हफ्ते से शुरू होगा। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिन की बैठक में मंदिर के निर्माण को लेकर गहन मंथन हुआ। इस दौरान निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसियों के प्रमुख के साथ श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र भी थे। मंदिर निर्माण समिति ने सोमवार को टीम के साथ रामजन्मभूमि परिसर में निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया था। मंगलवार को बैठक में टेस्ट पाइलिंग की जांच से संबंधित रिपोर्ट के साथ मंदिर की नींव की मजबूती के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया। नींव की मजबूती व उसमें प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री के संयोजन के फार्मूले पर फैसला हो गया। इस बैठक में एलएंडटी व टाटा कंसलटेंट के इंजीनियर व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी थे।
इस दौरान उनके साथ संघ के सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, सदस्य एवं अयोध्या राजपरिवार के मुखिया बिमलेंद्र मोहन मिश्र, डॉ. अनिल मिश्र, प्रस्तावित मंदिर के मुख्य शिल्पी सीके सोमपुरा के पुत्र आशीष सोमपुरा सहित एलएंडटी, टाटा कंसल्टेंट इंजीनियर्स के प्रतिनिधियों सहित भवन निर्माण के क्षेत्र से जुड़े कई दिग्गज विशेषज्ञ मौजूद थे।