बिहार में 10 करोड़ की लूट

पटना। बिहार के दरभंगा जिले में बुधवार की सुबह बाइक से आए 8 अपराधियों ने 10 मिनट में 10 करोड़ रुपए के जेवरात एक ज्वेलरी स्टोर से लूट लिए। बीच शहर में दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से लोग अचंभित हैं। दुकान के मालिक सुशील लाठ के भाई संतोष लाठ ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति सुबह नौ बजे दुकान खुली थी। दुकान में सुशील लाठ के अलावा छह कर्मचारी थे। 10.30 बजे के करीब आठ अपराधी मुंह पर मास्क लगाए दुकान के पास पहुंचे। इनमें से तीन अपराधी सडक़ के पास खड़े हो गए और पांच अपराधी बारी-बारी से दुकान के अंदर घुस गए। एक अपराधी ने सुशील लाठ के सिर पर पिस्तौल के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद 10 मिनट के अंदर सभी अपराधी झोले में सोने के आभूषण रखकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
संतोष ने कहा कि अपराधियों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि बगल वाले दुकानदारों को भी भनक नहीं लगी। अपराधी जब फायरिंग करते हुए दुकान से बाहर निकले तो लोगों को पता चला कि यहां कोई घटना हुई है। उन्होंने कहा कि लूट के दौरान एक अपराधी ने उनके एक कर्मचारी पर भी गोली चलाई, पर कर्मचारी का कहना है कि गोली नकली थी। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सभी अपराधियों के हाथ में पिस्तौल थी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बीच बाजार में फायरिंग करते हुए आराम से चलते बने। भय के कारण किसी ने उनका विरोध नहीं किया। भागने के दौरान एक अपराधी के हाथ से जेवरात भरा झोला सडक़ पर गिर गया। अपराधी उस झोले को छोडक़र भाग निकला। बाद में सुशील लाठ ने उस झोले को उठाकर दुकान में लाया।