उत्तराखंड में कोविड के 515 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 515 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि 13 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 515 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 79,656 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 171 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 56, पौडी गढवाल में 52, पिथौरागढ में 48 और हरिद्वार में 45 मरीज मिले।बुधवार को प्रदेश में 13 और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1,320 मरीजों की मौत हुई है।प्रदेश में बुधवार को 425 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अब तक कुल 71,966 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 5,456 है । वहीं कोविड-19 के 914 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।