भारत-नेपाल हवाई सेवा फिर होगी शुरू

डेस्क। भारत और नेपाल के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू होने जा रही है। दोनों देशों के बीच ये सेवा हवाई बब्बल के तहत शुरू की जा रही है। शुरुआत में, दिल्ली और काठमांडू के बीच हर तरफ से प्रतिदिन एक उड़ान के साथ सेवा शुरू होगी। एक सूत्र ने कहा, “हमने कुछ समय पहले नेपाल को प्रस्ताव दिया था और नेपाल ने इसे मंजूरी दे दी है।”सूत्रों ने कहा कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अपनी हालिया नेपाल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विशेष संबंध के साथ लोगों के बीच लोगों के संपर्क के महत्व को रेखांकित किया था। सूत्रों ने कहा कि सेवा भारतीयों और नेपाली नागरिकों और पर्यटक वीजा को छोडक़र वैध भारतीय वीजा वाले सभी लोगों के साथ शुरू की जाएगी। ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया और पर्सन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन कार्ड रखने वाले लोगों को भी यात्रा करने की अनुमति होगी।