किसानों से मोदी सरकार की दो टूक: आंदोलन छोड़ें

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने शुक्रवार को किसानों से दो टूक कहा है कि उन्हें आंदोलन छोडक़र बातचीत करनी चाहिए। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि सरकार को मीडिया से ही पता चला है कि किसानों ने सरकार द्वारा नए कृषि कानूनों पर भेजे गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। मालूम हो कि सरकार ने हाल ही में एक 20 पन्नों का प्रस्ताव किसानों के पास भेजा था और अपील की थी कि वे अपना आंदोलन समाप्त कर दें। इस प्रस्ताव में कानून में कई प्रकार करने के संशोधन की बात की गई थी।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ”हमारे प्रस्ताव में, हमने उनकी आपत्तियों के समाधान का सुझाव देने का प्रयास किया है। उन्हें आंदोलन छोडक़र बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए। सरकार बातचीत के लिए तैयार है।” उन्होंने दावा किया कि सरकार ने जो कानून बनाए हैं, वे किसानों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए बनाए गए हैं। तोमर ने कहा, ”कानूनों में यह सुनिश्चित किया गया है कि किसान अच्छी जिंदगी जी सकें और लाभकारी कृषि में जा सकें।”