चिदंबरम का आरोप: देश में नौकरशाही ज्यादा

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नौकरशाही को लेकर जोरदार कटाक्ष किया है। लोकतंत्र के मुद्दे पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की कथित टिप्पणियों पर कटाक्ष करते हुए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि देश में बहुत अधिक “नौकरशाही” है। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के नए कानूनों पर भी हमला किया है।
चिदंबरम ने अपने एक टेविट में लिखा, “बहुत ज्यादा लोकतंत्र है, एक वरिष्ठ नौकरशाह कहता है. बहुत ज्यादा नौकरशाही है, एक प्रबुद्ध डेमोक्रेट कहता है। ट्वीट्स की एक सीरीज में उन्होंने ‘लव जिहाद’ पर एक कानून बनाने के लिए भाजपा की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार के लिए कहा कि एक नए संसद भवन की नींव एक उदार लोकतंत्र के ‘खंडहर’ पर रखी गई थी।