राजस्थान में भी पांव जमाने की तैयारी में ओवैसी की पार्टी

डेस्क। राजस्थान की भारतीय ट्रायबल पार्टी (बीटीपी) कांग्रेस सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा कर चुकी है। फिलहाल भाजपा व कांग्रेस दोनों से नाराज बीटीपी से जुडऩे की रणनीति बनाने में अब कई पार्टियां लगी है। ऐसे में बीटीपी को राजस्थान में राजनीतिक जमीन तलाश रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का साथ मिल गया।हालांकि बीटीपी के नेताओं ने ओवैसी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इंकार किया है। प्रदेश में बीटीपी के दो विधायक है। माना जा रहा है कि बीटीपी के किसी भी राजनीतिक पार्टी से गठबंधन प्रदेश में बड़ा उलटफेर कर सकता है।बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा का कहना है कि आदिवासी क्षेत्र के मुद्दों पर कोई हम से जुड़ सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ लिखने से कोई किसी पार्टी से नहीं जुड़ जाता है। मुद्दों के आधार पर भविष्य में कोई सामंजस्य हो सकता है। उन्होंने कहा किसी पार्टी के जुडऩा या उसमें विलय करना जैसा कोई प्लान नहीं है। जब कांग्रेस ही बीटीपी के साथ धोखा कर सकती है तो अब किसी पर विश्वास करना मुश्किल है।