भूकंप से दहला एनसीआर

श्यामल मुखर्जी-दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर में लगभग 11.48 मिनट पर रात्रि को भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने झटकों को महसूस किया और लोग घरों से बाहर निकल गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम बताया जा रहा है। वही उसी बीच प्रदेश के राजस्थान के सीकर जिले में कुछ देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.0 रेक्टेयर मापी गई है। इस संबंध में भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय(रूह्रश्वस्) के राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र (हृष्टस्) ने भी पुष्टि कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप का लेट्टीट्यूट नॉर्थ साइड में 27.40 और लोंगिट्यूट ईस्ट दिशा में 75.43 मापा गया है। इससे कुछ देर पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक गुरुवार रात्रि मोईरंग मैं मणिपुर के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.2 रेक्टयर वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र मोईरंग मणिपुर से 38 किलोमीटर दक्षिण में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 10.03 रात्रि को सतह से 36 किलोमीटर की गहराई में आया।