रांची। झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 1010 हो गयी है जबकि संक्रमण के 247 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढक़र 1,12,853 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की रात में जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक 1,10,125 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं वहीं 1718 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 1010 लोगों की मौत हो चुकी है।
झारखंड में कोरोना के 247 नये केस
