समाजवादी पार्टी ने दी शहीद किसानों को श्रद्धांजलि

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। मोदीनगर में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन के दौरान जान गवाने वाले किसानों को कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। मोदीनगर के व्यस्ततम चौराहा राज चोपला के पास ही स्थित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति के कार्यालय पर सर्वदलीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सभी ने किसान आंदोलन के दौरान जान गवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी । सपा नेता रमेश प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़ते हुए तीनों कृषि कानून वापस ले तथा इस मुद्दे को लेकर सरकार को किसानों के साथ सम्मानजनक समझौता करना चाहिए। महाराजा सूरजमल अखाड़ा की ओर से रोरी गांव में हवन का आयोजन किया गया और हवन के माध्यम से किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। अखाड़ा से जुड़े बाबा प्रवेंद्र आर्य ने कहा कि यदि सरकार किसानों की हितैषी है तो एमएसपी पर गरीब किसानों के अनुकूल सही कानून बनाए। भारतीय किसान यूनियन की ओर से निवाड़ी कस्बे में कार्यक्रम आयोजित कर आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी गई।