कांग्रेस नेता का आरोप: हिमाचल में बाप बेटे ने किया सत्ता का दुरुपयोग

jai ram

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि राजस्थान के मां-बेटे की कहानी के बाद अब हिमाचल के बाप-बेटे की कहानी का समय आ गया है। जयराम रमेश ने कहा कि 2002 से क्रिकेट के नाम पर हिमाचल प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर ने सत्ता का दुरुपयोग किया है।  कांग्रेसी नेता का कहना था कि उन्होंने सार्वजनिक जमीन पर कब्जा कर लिया है। कपटपूर्वक निर्णय लिए गए हैं। हितों का भारी टकराव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि 16 एकड़ जमीन धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन को दी जाती है एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए। 16 एकड़ जमीन धर्मशाला में जो क्रिकेट असोसिएशन को दी गई थी, उससे हिमाचल सरकार को हर साल 94 लाख मिलने थे।