ओवैसी पर भड़के साक्षी महराज: पूछा बाबर से क्या है सम्बंध

SAKSHI_MAHARAJ
लखनऊ। सांसद साक्षी महाराज ने मुबंई हमले के आरोपी याकूब मेमन की फांसी पर सवाल खड़ा करने वाले असदउद्दीन ओवैसी पर मुस्लिम युवकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सासंद साक्षी महाराज ने एटा स्थित अपने आश्रम में पत्रकारों से कहा कि वोट के लिये असदउद्दीन ओवैसी युवकों को गुमराह कर रहे है। वह कहते हैं कि याकूब को फांसी दिए जाने से पहले बाबरी विध्वंस के आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिये थी। मैं ओबैसी से पूछना चाहूंगा कि बाबर से उनका क्या संबंध, रामजी तो हमारे पूर्वज थे।
कांग्रेस के हिन्दू आतंकवाद के आरोप पर उन्होंने कहा कि हिन्दू और भगवा कभी आतंकवादी हो ही नहीं सकता। भगवा तो शांति का प्रतीक हैं। हिंदुस्तान समेत समूचे विश्व में आतंकवाद किसकी देन हैं यह सभी लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि असदउद्दीन ओबैसी ने मुसलमानों को बरगलाने के लिए एक पार्टी बना ली है , पिछले 67 सालों से इसी तरह से मुसलमानों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में 31 लाख मुसलमानों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के प्रति मुसलमानों के बढ़ते आकर्षण से सभी पार्टिया बौखला गई है।