पीएसी को देख कबाड़ी भागे: जमीन खाली कराने गई टीम पर किया था हमला

श्यामल मुखर्जी/दिनेश जमदग्नि, गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के थाना टीला मोड़ स्थित कृष्णा विहार कुटी भोपुरा में आवास विकास परिषद की जमीन को कबाडिय़ो से कब्जा मुक्त कराने पहुंची नगर निगम गाजियाबाद और आवास विकास परिषद की टीम पर कबाडिय़ो ने हमला बोल दिया। नगर निगम और परिषद के अधिकारियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। सूचना पाकर पहुंची थाना टीला मोड़ पुलिस और पीएसी को देख कबाड़ी भाग लिए। जमीन को कब्जा मुक्त कराने का काम जारी है। बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे नगर निगम व आवास विकास परिषद की टीम ने कृष्णा विहार कुटी भोपुरा में सरकारी जमीन खाली कराने का अभियान चलाया था। जमीन खाली कराने गई टीम पर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे कबाडि़ओ ने हमला कर दिया और नगर निगम की गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। थाना टीला मोड़ प्रभारी रण सिंह पुलिस बल व पीएसी के साथ पहुंचे। पथराव कर रहे लोग पुलिस को देखते ही फरार हो गए। नगर निगम वहां रखे गए कबाड़ को ट्रकों में भरवा कर जगह खाली करा रही है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त का आदेश है कि प्लास्टिक की छटाई कर उसे बेचने वाले कबाडियो को नगर निगम अपने साथ लेगा। इन्हें सहायक कर्मचारी बनाएंगे। यह हमारे कूड़ेदान से कूड़ा एकत्र करते हैं और आगे बेचते हैं। इनका सहयोग लेंगे और इनके बैंक में खाता खुलवाएंगे। इसके बाद इन से कूड़ा खरीदकर मार्केट रेट पर इनके खाते में पैसा डलवा दिया जाएगा। इनके बीपीएल कार्ड बनवाए जाएंगे जिससे गरीबी रेखा से नीचे की सुविधाएं इन्हें मिले। आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि यह जमीन करीब 30 एकड़ है। इस पर करीब 500 झुग्गी झोपड़ी वालों ने कब्जा कर रखा था। इस भूमि को कब्जा मुक्त करा कर तारों की बाउंड्री करेंगे जिससे आगे कोई कब्जा ना कर सके । मोहन नगर जोनल प्रभारी शिव कुमार गौतम ने बताया कि निगम की टीम आवास विकास परिषद के साथ अतिक्रमण हुई भूमि को कब्जा मुक्त कराने आई थी । कबाडिय़ो ने टीम पर हमला कर दिया जिससे हमारी गाडिय़ों के शीशे भी टूट गए। पुलिस प्रशासन के द्वारा इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।