शाह ने जेटली को बताया बड़ा भाई

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर अमित शाह ने अपने और अरुण जेटली के बीच के संबंधों के बारे में भी बताया। उन्होंने जेटली को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने हर संकट के समय में मेरी मदद की।
फिरोजशाह कोटला मैदान में संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ”अरुण जेटली मुझसे उम्र में बड़े थे। जब भी मुझपर कोई संकट आया तो लोगों ने मेरी मदद की। लेकिन, अरुण जेटली ने हर समय एक बड़े भाई की तरह मेरे साथ रहे और किसी भी संकट से बाहर निकाला।” शाह ने आगे कहा कि जेटली ने एक मजबूत आईपीएल को खड़ा किया। हजारों युवाओं को क्रिकेट के लिए तैयार किया। उनके पास सभी सवालों के सटीक जवाब थे।केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने जेटली की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि एक होते हैं जो खेलते हैं और दूसरे लोग वे होते हैं, जो क्रिकेट खेलने का माहौल बनाते हैं। उनका योगदान भी बहुत होता है। इससे पहले, शाह ने जेटली की जयंती पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया था कि जेटली असाधारण सांसद थे, जिनके ज्ञान और अंतर्दृष्टि के सानी बहुत कम हैं। उन्होंने कहा, ”उन्होंने देश की राजनीति में चिरकाल तक रहने वाला योगदान दिया और पूरे उत्साह एवं समर्पण के साथ देश की सेवा की।”