ग्रामीणों ने जताया विरोध: जावली गांव को लेकर बवाल

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी तहसील क्षेत्र के जावली गांव में सोमवार को ग्रामीणों की एक बैठक में जावली गांव को लोनी नगर पालिका परिषद विस्तार क्षेत्र में शामिल करने के प्रस्ताव पर रोष जताया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों की तरफ से एक आपत्ति पत्र प्रदेश के प्रमुख सचिव को भेजा जाएगा यदि सरकार ने उनकी आपत्ति पर गांव का विमुक्तिकरण नहीं किया तो इसका भारी विरोध किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक मदन भैया ने की। इस अवसर पर एडवोकेट महकार कसाना,प्रधान वेद प्रकाश,राज कुमार कौशिक,रोहित कसाना आदि मौजूद रहे। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार ने हाल में ही जावली,टीला शाहबाजपुर, निस्तौली,बंथला, सिकरानी,अगरोला, डुगरावली,खानपुर जपती,इलाइचीपुर, खुदा बांस सहित 10 गांवों को लोनी नगर पालिका परिषद विस्तार क्षेत्र में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत एक समाचार पत्र में इसका प्रकाशन कराया गया और 15 दिन के अंदर आपत्ति भी सरकार द्वारा मांगी गई।